मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, भाग :-5


मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, भाग :-5


1. कार्ल रोजर्स द्वारा सिद्धांत प्रतिपादित किया गया:-
(1) पर्यावरणीय सिद्धांत (2) अन्तःदृष्टी का सिद्धांत
(3) सूझ का सिद्धांत   (4) उपरोक्त सभी

2 - पाठ्यक्रम निर्माण किस सिद्धांत पर आधारित है
(1)  क्रियाप्रसूत अनुबंधन।
(2) सक्रिय अनुबंधन सिद्धांत
(3) गैस्टलाटवादी
(4) उद्दीपन अनुप्रिया
3. “मानसिक आरोग्य विज्ञान का एक विज्ञान है जो मानवीय संबंध से सम्बद्ध है”, यह किसने कहा-​
1 फ्रायड
2 स्किनर
​3 क्रो एंड क्रो​
4 वॉटसन

4. मनोविश्लेषणात्मक सम्प्रदाय के प्रतिपादक है ?
(1) सिगमंड फ्रायड। (2) मेक्डूगल
(3) वर्दाईमर। (4) कुर्ट लेविन
5. शिक्षा की प्रकियापूर्णतया मनोविज्ञान की कृपा पर निर्भर है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
(1) एस.एस चौहान (2) जे.एम. स्टीफन
(3) लिंग्रेन।   (4) बी. एन. झा

  6. वय संधि काल में निम्न में से कौन बाह्य अभिव्यक्ति नहीं है : - ( RTET-2012,L-2)
  (1) प्रभुता सत्ता के विपरीत विरोध
  (2) अशांति 
  (3) आत्मनिर्भरता के प्रति आग्रही
  (4)  सक्रिय खेलों के स्थान पर बैठे रहकर खेलना अधिक  पसंद करना
7. जेम्स ड्रेवर ने मनोविज्ञान को किस प्रकार का विज्ञान माना है ?
(1) अशुद्ध विज्ञान   (2)आंशिक विज्ञान
(3) शुद्ध विज्ञान   (4) उपरोक्त सभी
8. असुमेलित है
(1) पावलव कुत्ता। (2)  स्किनर चूहा
(3) कोहलर बिल्ली(4) थार्नडाइक बिल्ली
9. बालक पर पढ़ाई का बोझ और विषय की नीरसता से उत्पन्न कुसमायोजन को दूर करने के लिए विद्यालय में निम्न में से कौन सा उपाय करना चाहिए। -
(1) पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन
(2)मनोरंजन व खेलकूद के अवसर
(3) कठिनाइयों का निवारण
(4) उपयुक्त सभी
10. व्यक्तिगत उपचारात्मक शिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिए -
(1) निदानात्मक परीक्षण के पहले
(2) सामूहिक उपचारात्मक शिक्षण के पहले
(3) सामूहिक उपचारात्मक शिक्षण के बाद
(4) कभी भी
11. कुपोषण के प्रभाव के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नही हैं - (RTET-2012, L-2)
(1)  जीवन के बाद के वर्षों में यह मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करता है
(2) यह बालकों की सीखने की योग्यताओं को प्रभावित करता है
(3) बालक निराश एवं आशंकित रहते हैं
(4) यह कद को प्रभावित करता है ।
12.  शिक्षा का अधिकार  अधिनियम - 2009 के प्रावधान के अनुसार विद्यालय प्रबंधन समिति में महिला सदस्यों की न्यूनतम संख्या होगी :-
(1) 20%    (2) 33% 
 (3)50%     (4) 40%
13. आलपोर्ट ने सर्वप्रथम किन गुणों से सम्बंधित विशलेषण किया ?
(1) अन्तःदृष्टि से सम्बंधित गुणों का
(2)  व्यावहारिक गुणों का
(3) व्यक्तित्व सम्बन्धी गुणों का
(4) उपरोक्त सभी का
14. भग्नासा या कुंठा का कारण नहीं है  -
(1) सामाजिक उपेक्षा या प्रताड़ना
(2) अनअपेक्षित सफलता
(3) सांवेगिक दृढ़ता का अभाव
(4) आवश्यकतापूर्ति में बाधा।
15.  मनोविज्ञान के सिद्धान्त पुस्तक का प्रकाशन किया
(1) विलियम वुंट।    (2) वॉटसन
(3)  विलियम जेम्स।    (4)अरस्तु।
  16. अभिप्रेरणा की परिभाषा तथा परिभाषक का असंगत युग्म है -
  (1) अभिप्रेरणा सीखने का सर्वोच्च राजमार्ग है - स्किनर
(2) मानव व्यवहार को उचित मार्ग पर ले जाने वाले सामान्य क्रियाकलापों का प्रभाव अभिप्रेरणा है - वुडवर्थ
(3) अभिप्रेरणा वे शारीरिक व मानसिक दर्शाये है जो किसी कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है - मेकडुगल
(4) अभिप्रेरणा कार्य को प्रारंभ करने जारी रखने का नियमित करने की प्रक्रिया - गुड
17. पुनर्बलन सिद्धांत किस श्रेणी में आता है
(1) क्षेत्र सिद्धांत
(2) मन:ऊर्जा सिद्धांत
(3) साहचर्य सिद्धांत
(4) अंतर्दृष्टि सिद्धांत
18. निम्नलिखित में से स्पीयरमैन द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?
(1) प्रत्यागमन का सिद्धांत ।
(2) व्यवहारवाद का सिद्धांत ।
(3) द्वितात्विक सिद्धांत ।
(4) सामान्य एवं विशिष्ट सिद्धांत ।

19- मनोविज्ञान मानव व्यवहार का विज्ञान है
(1)  कॉल्सनिक।
(2) जेबी वॉटसन।
(3)  मैकडूगल।
(4) देकार्त

20.  शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार शिक्षक के प्रति सप्ताह कार्य घंटों की न्यूनतम सँख्या होगी -
(1) 40      (2) 45 
  (3) 66      (4) 54

Creat by: -S.R. Gandhi (M.Sc. B.Ed.)

Answer key 👇👇👇👇👇👇👇


Comments